संजय गांधी को मिला नेशनल आईपी अवार्ड

अंकिता.पी.दोशी, आईएनएन/चेन्नई, @infodeaofficial

इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट एटोर्नी एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. संजय गांधी को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा सम्मानित किया गया।

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति व संवर्घन विभाग द्वारा बौद्यिक संपदा भवन में गुरुवार को वल्ड आईपी डे के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट फेलिसिशन ऑफ रजीस्ट्रेशन ऑफ जीआई एंड प्रोमोशन ऑफ रजीस्टर्ड जीआई इन द कंट्री की श्रेणी में यह सम्मान संजय गांधी को दिया गया। अवार्ड में संजय गांधी को एक लाख रुपए नकद और स्मृति चिन्ह दिया गया।

सम्मान स्वीकार करने के बाद संजय गांधी ने कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि वह देश की अर्थव्यवस्था में ग्रामीण अद्वीतीय उत्पादों को जीआई रजीस्ट्रेशन के माध्यम से विकास हो। वह तमिलनाडु के अलावा देश के विभिन्न इलाकों में अद्वीतीय उत्पादों को जीआई रजीस्ट्रेशन दिलाना चाहते हैं। वह अपने इस काम के जरीए भारतीय उत्पादों को विदेशों में पहचान दिलाना चाहते हैं।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *