विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जिले में जलनिकासी,सड़क और पेयजल व कई अन्य समस्याओ लोगो के लिए ग्रामीण के साथ मिलकर क्षेत्र के विधायक के.श्रीधर रेड्डी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल नौ महीने पुरे हो गए पर अभी भी कई काम अधुरे हैं और अधिकांश काम तो शुरू भी नहीं हुए हैं। जिसके कारण इलाके के लोगों को आए दिन समस्याओं से जुझना पड़ता है।
भूगर्भ जलनिकिसी के लिए सड़को की खुदाई की गयी उस काम को अबतक पूरा नहीं किया गया है। स्वच्छ पेय जल के लिए पाइप लाइन बिछाई उस काम को भी अधूर ही छोड़ दिया गया है और सड़क के नवनिर्माण के लिए उसकी खुदाई कर सड़क को वैसे ही छोड़ दिया गया है।
नगर पालिका लोगों की समस्याओं को देखकर भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अधिकारियो को ऊपर के आदेशों को इंतज़ार है। आज इतनी खराब परिस्तिथि आ गयी है के सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षद को अपने इलाको में भी कई कार्य अधुरे पड़े हुए हैं।
इसी के विरोध में ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्र के विधायक के श्रीधर रेड्डी 22 को जनघोषा गांधीगिरी आंदोलन कार्यक्रम की शुरवात करेंगे। यह आंदोलन उन कामो के खिलाफ होगा जो काम अभी तक लम्बित पड़ा हुआ है।
विधायक ने कहा कि इस आंदोलन की शुरवात मेरे हाथ मे पर समापन अधिकारियों के हाथों में है। इस लिए प्रशाशन के पास अभी भी समय है। जितनी जल्दी प्रशासन नींद से जागकर इन लम्बित कार्यों को पूरा करा दे हम आंदोलन को वापस ले लेंगे।
Leave a Reply