आईएनएन, नईदिल्ली, @Infodeaofficial;
अपने स्वास्थ्य जांच के लिए अमरीका गए तमिल फिल्म के सूपर स्टार रजनीकांत अमरीका में अपनी स्वास्थ्य जांच के अलावा अन्य कार्यों में भी सक्रिय दिखेंगे। रजनीकांत के करीबी सूत्रों के मुताबिक अमरीका में अपने ईलाज के दौरान सूपर स्टार अपनी पार्टी के कार्य हेतु विभिन्न लोगों से मुलाकात करेंगे।
इस मुलाकात के क्रम में उनकी मुलाकात श्रीलंका के तमिल नेताओं से भी होगी। अपने इस मुलाकात में सूपर स्टार अपनी राजनैतिक पार्टी को लेकर नई तकनीकी चुनौतियों व उससे निबटने के उपायों पर चर्चा करेंगे। अपनी पार्टी के प्रचार में वेबसाइट, एप, सोशल मीडिया और अन्य चिजों का किस प्रकार से उपयोग किया जाय और इससे लोगों से कैसे संपर्क स्थापित किया जाय इसपर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में अमरीका से एक टीम चेन्नई रजनीकांत से मुलाकात की और पार्टी की आगे की रणनीति पर भी विचार किया। सूपरस्टार अमरीका स्थित एक प्रसिद्ध हिंदु आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लने जाएंगे। स्वास्थ्य जांच के बाद सूपर स्टार मई के पहले सप्ताह में भारत वापस लौटने की सम्भावना हैं।
Leave a Reply