मूर्ति चोरी मामलों की जांच सीबीआई करेगी
आईएनएन/नई दिल्ली, @infodeaofficial
तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट को बताया कि नीतिगत निर्णय के तहत उसने फैसला लिया है कि मंदिरों से मूर्ति चोरी मामलों की लंबित जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। सीबीआई के अतिरिक्त महाधिवक्ता पीएच अरविंद पांडियन ने मूर्ति चोरी की जांच के लिए गठित विशेष बेंच को यह जानकारी दी।
न्यायाधीश आर महादेवन और न्यायाधीश पीडी औदिकेसवालू की बेंच को जानकारी दी गई कि इंस्पेक्टर जनरल पोन माणिकवेल द्वारा इस मामले में संतोषजनक कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। पिछले एक साल में मूर्ति चोरी के मामलों में विंग ने कोई भी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है।
पांडियन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों की जांच सीबीआई ही करेगी। इसके बाद बेंच ने पांडियन को निर्देश दिया कि इस आदेश के दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत करें। कोर्ट ने माणिकवेल को भी इस मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा है और मामले की सुनवाई 8 अगस्त तक के लिए टाल दी।