INN/Mumbai, @Infodeaofficial
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा क्षेत्र की ओर से आज मुंबई मे ‘महाराष्ट्र विधानसभा-2024 विजय संकल्प सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था। इस बैठक का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने किया। ‘महाराष्ट्र विधानसभा-2024 विजय संकल्प सम्मेलन’ में केंद्रिय मंत्री किरेन रिजुजू, अश्विनी वैष्णव ने संमेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
समेलन के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय अपलसंख्याक मंत्री किरेन रिजुजु ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने अपलसंख्यक समाज के बारे में गलत नॉरेटिव फैलाया है और लोगों को गुमराह किया है। इस मंत्रालय का मंत्री होने के नाते यह मेरा विशेष दायित्व है कि यह गलत नैरेटिव को रोक सकू। कांग्रेस ने माइनॉरिटी अफेयर्स को मुस्लिम अफेयर बनाया चुकी गलत था। हम सभी माइनॉरिटी समाज के लिए काम करेंगे। हमारे लिए सब बराबर है और सबका विकास महत्वपूर्ण है। कांग्रेस ने मुसलमान को सिर्फ़ वोट बैंक बनाया लेकिन उनका विकास नहि किया।
मैं मुसलमान समाज से पूछना चाहता हूं कि पिछले 60 सालों में आपको गरीब किसने बनाया? लेकिन हमने जो योजनाएं लाई है उसका फायदा हिंदू और मुस्लिम दोनों को मिलता है। मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं कि वह मुसलमान को वोट बैंक ना बनाएं। अगर संविधान की हत्या किसी ने की है तो वह कांग्रेस ने की थी देश में इमरजेंसी लगाकर। इसी कांग्रेस ने डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर को चुनाव में कराया था और उनके खिलाफ काम किया था इसका भी बदला भी हम लेंगे। कांग्रेस को माइनॉरिटी का वोट झूठ बोलकर पिछले लोकसभा चुनाव में लिया लेकिन हम सच बोलकर उनका वोट अब विधनसभा में प्राप्त करेगें।
Leave a Reply