INN/Chennai, Infodeaofficial
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज महाराष्ट्र के पुणे में एसपी कॉलेज में ‘विकसित भारत एंबेसडर- युवा कनेक्ट’ पहल के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सार्थक योजना की आवश्यकता के साथ विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर आज महाराष्ट्र से ‘विकसित भारत एम्बेसडर- युवा कनेक्ट’ का शुभारंभ किया गया। इस पहल के अंतर्गत महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों के साथ वार्तालाप किया जाएगा। इस पहल के तहत युवाओं को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उनकी जिम्मेदारी के बारे में सजग किया जाएगा।
छात्रों से बातचीत के दौरान डॉ. मनसुख मांडविया ने एसपी कॉलेज के सक्षम इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के कई पूर्व छात्र-छात्राएं प्रतिभाशाली रहे हैं। इन छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा की है। हम जिस विकसित भारत का सपना देखते हैं, वह भी ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों के सामर्थ्य से ही पूर्ण होगा।
योजनाबद्ध विकास पर सरकार के विशेष अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ योजना बनाई है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बजट में युवा-केंद्रित निर्णय लिए गए हैं।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने सभी छात्रों से विकसित भारत में योगदान देने के लिए माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने की अपील की। खडसे ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और माई भारत पोर्टल के माध्यम से उनके पास राष्ट्र की सेवा करने का एक बड़ा अवसर है। खडसे ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रत्येक छात्र अपनी छोटी-छोटी पहलों के माध्यम से हमारे देश के विकास के बड़े कार्य का हिस्सा बन सकता है।
इस बीच, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले ने एक प्रेरणादायी भाषण के माध्यम से अपने पदक जीतने की यात्रा को साझा किया। स्वप्निल कुसाले ने अपील की कि सभी खिलाड़ियों को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की कई योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए यह खिलाड़ियों की सहायता और उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कॉलेज परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम मंत्रालय के संयुक्त सचिव नीतीश मिश्रा, शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष एस.के. जैन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Leave a Reply