भारत अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्‍पबद्ध रहा है : उप-राष्‍ट्रपति

आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial

भारत ने हमेशा अपने अल्‍पसंख्‍यक लोगों के प्रति उचित और भेदभाव रहित दृष्टि सुनिश्चित की है। हमारे देश की अकाट्य आस्‍था समावेशन और भेदभाव के बिना समाज में रही है। उप राष्‍ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू नई दिल्‍ली में मंगलवार को स्‍टैनफोर्ड ग्रेजुएट ऑफ बिजनेस के विद्या‍र्थियों को संबोधित कर रहे थे। ये विद्या‍र्थी उप राष्‍ट्रपति से मिलने गये थे।

उपराष्‍ट्रपति ने कुछ वर्गों द्वारा किये जा रहे छूठे दावों को नकारते हुए कहा कि भारत हमेशा अपने अल्‍पसंख्‍यक लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्‍पबद्ध रहा है।

श्री नायडू ने डॉ. जाकिर हुसैन, श्री फखरूद्दीन अली अहमद तथा डॉ. ऐ.पी.जे. अब्‍दुल कलाम जैसी अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से आयी हुई हस्तियों की चर्चा करते हुए कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोग उच्‍च संवैधानिक प्रशासनिक, न्‍यायिक और सैन्‍य पदों पर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत की विकास इच्‍छा में अल्‍पसख्यक समुदाय के लोग बराबर के साझेदार रहे हैं।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत अपने विकास की शानदार कहानी लिख रहा है। उन्‍होंने सरकार द्वारा अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए किये जा रहे विभिन्‍न सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत है और अभी शीर्ष की ओर बढ़ रहा है। विश्‍व भारत को पसंदीदा निवेश स्‍थान के रूप में देख रहा है। श्री नायडू ने विद्या‍र्थियों से कहा कि वे हमेशा अपनी कंपनी के मुनाफे का एक भाग जरूरतमंद लोगों के लिए रखें, पर्यावरण कदमों को ध्‍यान में रखें और नवाचार पर निरंतर फोकस करें। उन्‍होंने विद्या‍र्थियों से कहा कि आपके व्‍यवसाय की छवि मानवीय होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *