बिहार उपचुनाव के प्रचार अभियान में उतरे सीएम नीतीश कुमार
INN/Patna, @infodeaofficial
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए मतदान में केवल चार दिन बाकि रह गए हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार खुद प्रचार के लिए मैदान में कूद गए हैं. उन्होंने आज भोजपुर के तरारी में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के उम्मीदवार विशाल प्रशांत के लिए चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. देखें ये रिपोर्ट.
बिहार उपचुनाव के प्रचार अभियान में अब सीएम नीतीश कुमार खूद कूद गए हैं. उन्होंने आज एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. नीतीश कुमार ने मुस्लिम वोटरों को साधते हुए उनके लिए किये गये कामों को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि जितना हम लोगों ने मुसलमानों के लिए काम किया उतना कोई नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने मुस्लिम समुदाय के लिए काफी काम किया है. मदरसों को सरकारी दर्जा दिया और उनके शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन दिया. और राजद और कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों का वोट लेती थी.
चुनावी मंच से नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए में बने रहने की अपनी बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि दो बार हमसे गलती हो गई. अब कहीं नहीं जाना है. इन्हीं लोगों के साथ रहना है और बिहार का विकास करना है. सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने ही पहली बार उनको बिहार का मुख्यमंत्री बनाया.
बता दें कि तरारी की सीट सुदामा प्रसाद के सांसद बनने के कारण यह सीट खाली हुई है. यहां से बीजेपी ने सुनील पांडे को टिकट दिया है. साल 2020 में सुनील पांडे ने तरारी से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस बार वो, भाकपा माले के सुदामा प्रसाद से 13000 वोटों से हार गए थे. बड़ी बात ये है कि सुनील पांडे और उनके परिवार के सदस्य 2000 से 2020 तक 6 विधानसभा चुनाव में से चार बार जीत चुके हैं. इसलिए बीजेपी ने उनपर बड़ा दाव लगाया है.