INN/Chennai, @Infodeaofficial
पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए कुछ बिहारी विद्यार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र खुद को बिहार के रहने वाले बता रहे हैं और अभद्र व्यवहार करने वाला व्यक्ति बंगाली में बोल रहा होता है। इस वीडियो को लेकर बिहार में राजनीति एक बार फिर से गरम हो गयी है। इस मामले में बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और पश्चिम बंगाल कि ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
वीडियो में एक व्यक्ति छात्रों से परिचय के साथ यह पूछ रहा है कि छात्र यहां क्यों आएं हैं? एक छात्र ने बताया कि वो एसएससी की जीडी के लिए पहुंचा है जो सिलीगुड़ी में सेंटर है। इस पर गुस्से में वह व्यक्ति छात्रों से डॉक्यूमेंट की मांग कर रहा है। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी ट्वीट किया है। गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि क्या ये बच्चे हिन्दुस्तान के नहीं हैं। उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कार्पेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट की जा रही है।
मामले में बिहार बीजेपी के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा कि बिहार से गए हुए छात्रों के साथ मारपीट अमानवीय व्यवहार एवं सर्टिफिकेट छीनने की घटना परीक्षा देने से रोकना, देश की संघीय व्यवस्था पर बड़ा प्रहार है। वही भाजपा प्रवक्ता सहजाद पूनावाला ने कहा है कि अबतक यह घटना दक्षिण के राज्यों और महारास्त्र में देखने को मिलती थी लेकिन अब इस सोच ने अन्य राज्यों में पैर पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे सोच उन्ही लोगों कि है जो भारत के टुकड़े करना चाहती है और लोगों को भली प्रकार से पता है कि इस प्रकार कि सोच केवल INDIA गठबंधन के लोगों कि है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ने कि कोशिश में लगे हुए है वही दूसरी तरफ राहुल गाँधी और उनकी टीम भारत के टुकड़ने करने में लगी हुई है।
हालिया जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई कि मांग की है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद से भाजपा नेताओं ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को घेरना शुरू कर दिया था जिसके बाद लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी को फोन लगाकर पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों कि सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Leave a Reply