नेल्लोर में 66 वाँ ABVP राष्ट्रीय अधिवेशन का सीधा प्रसारण
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत नागपुर में हुई। जिस का सीधा लाइव प्रसारण नेल्लोर के रेनबो स्कूल में देखा गया। इस आयोजन में पूर्व विंग कमांडर वल्लुरु शामप्रसाद, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार और जिला प्रमुख गंगाधर मुख्य अतिथि थे।
इस मौके पर एबीवीपी के जिला नेता गंगाधर गारू ने कहा कि एबीवीपी के नेताओं और छात्रों ने नेल्लोर जिले के 30 स्थानों पर राष्ट्रीय अधिवेशन का सीधा प्रसारण देखा।
एबीवीपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर में चल रहा है। सम्मेलनों में शिक्षा और देश के अन्य प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पेश किए जाएंगे।
लाइव प्रसारण में, आरएसएस सर संघचालक भैयाजी जोशी ने कहा, “हम आने वाले दिनों में देश में बहुत बड़े परिवर्तन देखने जा रहे हैं।” समारोह में एबीवीपी के नगर सचिव साईकृष्ण, कार्यकर्ता यशवंत, जितेंद्र, श्रीनू, जयप्रकाश मनोहर और अन्य कई लोग उपस्थित थे।