तुतिकोडी हिंसा पर मद्रास हाईकोर्ट में तीन जनहित याचिका दायर

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

बिते 22 मई को तुतोकोडी में स्टरलाइट कंपनी के विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ को काबु करने के दौरान हुई हिंसा पर मद्रास हाईकोर्ट में तीन जनहित याचिका दायर की गई।

इनमें से एक जनहित याचिका जो समाजसेवी ट्राफिक रामास्वामी ने दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत व कार्यरत जज, सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी, स्टेट फारेंसिक डिपार्टमेंट के निदेशक, बालिस्टिक व साइबर क्राइम के वरिष्ठ अधिकारियों वाली विशेष जांच टीम का गठन किया जाय।

पत्रकार सिल बअरसन द्वारा दायर दूसरी जनहित याचिका में मांग की गई है कि उप तहसीलदार जिसपर गोली चलाने का निर्देश देने का आरोप है उसे निलम्बित किया जाय। इसके साथ इनकी मांग यह भी है कि हाईकोर्ट के कार्यरत जज के नेतृत्व में एक समिति का गठन कर मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाय।

मक्कल अरसु कटचि के अध्यक्ष अधिवक्ता एस. रजनीकांत ने अपनी जनहित याचिका में हिंसा के दोषी पुलिस अधिकारियों को निलम्बित करने की मांग की। इसके साथ ही प्रत्येक पीडि़त के परीवारवालोंं को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *