झारखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियो के बीच ज़ुबानी-जंग जारी
INN/Ranchi, @Infodeaofficial
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। विधान सभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियो के नेता एक दूसरे पर चुनावी ज़ुबानी-जंग भी लगातार जारी है । झारखंड में पहले और दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव, दो चरणों में 13 एवं 20 नवम्बर को संपन्न होगा । विधानसभा की चुनावी सरगर्मियों में एक ओर, दोनों गठबन्धनों के नेतायों के बीच ज़ुबानी-जंग भी लगातार जारी है ।
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है ,कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सत्तारूढ़ पार्टी है और उसके पास टिकट देने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं। अगर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को उम्मीदवारों की जरूरत है, तो वह हमें बताएं। हम उनको उम्मीदवार देंगे। हिमंत बिस्व सरमा ने ये भी कहा कि ,मैं तेजस्वी यादव की स्थिति को लेकर दुखी हूं। मुझे लगता है कि बिहार के लोग समझ चुके हैं कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है इंडिया गठबंधन एकजुट है ,और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी पर झारखंड को बर्बाद करने और ‘संविधान विरोधी तथा आरक्षण विरोधी’’ होने का आरोप लगाया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है ,की विपक्षी नेता झूठे वादों के साथ चुनावों में लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।