झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गजो ने भरा नामांकन पत्र
INN/Ranchi, @Infodeaofficial
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का कल यानी 25 अक्टूबर को आखिरी दिन है। इससे एक दिन पहले कई दिग्गजो ने नामांकन पत्र भरा। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, सरयू राय, बन्ना गुप्ता, मीरा मुंडा ,महुआ माजी अमर बाबरी,समेत बीजेपी,कांग्रेस, जेएमएम के दिग्गज नेताओं ने अपना नामांकन भरा।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी। शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा यह माटी, रोटी और बेटी बचाने का चुनाव है। आज जनता का समुद्र नवीन जायसवाल को समर्थन देने के लिए उमड़ा है। मैं हटिया में ही जीयूँगा और यहीं मरूँगा। मुझे विश्वास है कि नवीन जी को आप रिकॉर्ड वोटों से जिताओगे। आज संकल्प लीजिए, हम नवीन जायसवाल को जितायेंगे और भाजपा की सरकार बनायेंगे।
बीजेपी उम्मीदवार अमर बाउरी, मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में जेएमएम की भ्रष्टाचारी सरकार से जनता ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता के पास मौका है तीसरी बार हैट्रिक लगाने की। वह जनता के पास जाएंगे,जनता इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के उन्हें जरूर चुनेगी।
लोहरदगा विधानसभा सीट के उम्मीदवार रामेश्वर उरांव ने कहा की झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इन्होंने कहा की पांच वर्षों तक हमने राज्य के विकास के लिए काम किया है।