झारखंड में दोनों चरणों के लिए तस्वीर साफ

पहले चरण में 683 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत, दूसरे चरण में 528 उम्मीदवार मैदान में

हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर, कई मंत्री और दो दर्जन से अधिक विधायक भी मैदान में

INN/Ranchi, @Infodeaofficial

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है। इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, कई मंत्री और दर्जनों विधायक समेत 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी 81 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है। पहले चरण के लिए जहां 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 683 उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं 20 नवंबर को 38 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले दूसरे चरण के चुनाव में कुल 528 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

दरअसल दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 634 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। स्क्रूटनी के बाद उनमें से 560 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बच गये थे। 32 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में धनवार विधानसभा सीट से सर्वाधिक 24 जबकि देवघर विधानसभा सीट पर सबसे कम 07 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

दूसरे चरण के चुनाव में दर्जनों दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है। इस चरण में बरहेट से मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन। धनवार से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी। चंदनक्यारी से प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी। सिल्ली से आजसू पार्टी के सुदेश कुमार महतो। नाला से विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो। इंडी गठबंधन के मंत्री हफीजुल हसन, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, विधायक बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन, प्रदीप यादव जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी। वहीं एनडीए से विधायक रणधीर सिंह, बिरंची नारायण, सुनील सोरेन, लोबिन हेंब्रम, सीता सोरेन समेत कई विधायकों की किस्मत का फैसला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *