नई पार्टियां आसमान में उड़ते रंगीन गुब्बारों की तरह जल्द ही फूट जाएंगी
आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;
चेन्नई. तमिलनाडु की राजनीति में दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद से राजनीतिक परीदृश्य हर दिन नए करवट ले रहा है। एक तरफ अभिनेता कमल हासन ने अपनी पार्टी का लांच किया तो दूसरी तरफ सूपर स्टार रजनीकांत ने भी अपनी राजनैतिक पार्टी जल्द शुरू करने के संकेत दिए। इन्हीं घटनाक्रमों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने फिल्म जगत से राजनीति में प्रवेश करने के लिए अभिनेता रजनीकांत एवं कमल हासन पर शनिवार को परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि ये नई पार्टियां आसमान में उड़ते रंगीन गुब्बारे की तरह हैं जो कभी भी फूट सकती हैं। इनके फुटने के साथ इनका धरातल पर आना तय है और इनके साथ देने वालों का भी। इन पार्टियों के लोग मुखौटा पहनकर जनता के सामने ईमानदार होने का नाटक कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने पार्टी मुख्यालय पर दिवंगत मुख्यमंत्री स्व. जयललिता की 70वीं जयंती के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा जल्द ही ये पार्टियां जमीन पर धराशाही हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कुछ गद्दार एवं धोखेबाज लोग पार्टी और सरकार को तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वर्तमान सरकार अम्मा द्वारा संचालित पार्टी प्रबंधन द्वारा चलाई जा रही है। पार्टी विरोधी नेता एवं आर.के. नगर के विधायक टी.टी.वी. दिनकरण व उनके सहयोगियों के उस दावे का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके की सरकार कोई गिरा नहीं सकता। पन्नीरसेल्वम ने कहा किसी के लिए भी पार्टी को तोडऩे का सपना देखना किसी मूर्खता से कम नहीं है तथा उनकी पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी ने कहा कि देशभर में जयालतिता के प्रबंधन वाली एआईएडीएमके जैसी कोई पार्टी नहीं है। अम्मा की मृत्यु के बाद पार्टी में कई तरह के भूचाल आए और सरकार को गिराने का प्रयास किया गया लेकिन सरकार पर कोई आंच नहीं आई। उन्होंने दावे के साथ कहा कि वर्तमान सरकार को कोई छू भी नहीं सकता। नुकसान पहुंचाने की बात तो बहुत दूर की बात है। गौरतलब है कि रायपेट्टा स्थित एआईएडीएमके मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर स्थित पार्टी संस्थापक एमजीआर की प्रतिमा के दाहिनी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे. जयललिता की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस दौरान पार्टी ने नमदु पूराच्ची तलैवी नामक नए समाचार पत्र का विमोचन भी किया गया।
Leave a Reply