चुनाव ओबजरर्वर ने केन्द्रो का किया निरिक्षण
आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
चुनाव ओबजरर्वर पियुष कुमार और जिला कलेक्टर मुत्यालारजु ने गुरुवार को कवाली के मन्सुरु जिला परिषद् प्राथमिक पाठशाला के 122 पोलिंग केन्द्रो का निरिक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बूथ स्तरीय अधिकारियो के साथ फोरम 9 के अवलोकन किया। चुनाव ओबर्वर पियुष कुमार ने मतदान सूचि की जाँच करते हुए आसपास के घरो में जा कर सूचि में नाम की जांच की और सही पाए जाने पर ख़ुशी जताई।
डबल एंट्री वालो को नोटिस दिया के नहीं इस बात की भी जाँच की।कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी उपस्तिथ हुए।