सुरेश मुर्ति, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला कलक्टर ने यहां टीमों का गठन कर पंचायतों के सर्वे का निर्देश दिया है। देश भर में इस योजना का लाभ लेने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। किसानों को पहली किश्त में दो हजार रुपए दिए जाएंगे।
इस योजना में दो हेक्टेयर से कम खेत वाले लघु व सीमांत किसानों को तीन किश्तों में राशि दी जाएगी। इनका चयन कर 25 फरवरी तक केन्द्र के लांच किए गए पोर्टल में डालनी होगी।
Leave a Reply