विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
नगर पालिका के फ्लोर लीडर रूप कुमार यादव ने सोमवार को संवादाता सम्मलेन आयोजित कर कहा की नगर पालिका के तत्वाधान में करोड़ो रूपए का विकास नहीं बल्कि करोड़ो रूपए की लूट हो रही है।
उन्होंने सड़क निर्माण के लिए बुलाए गए टेंडर में घोटाले का आरोप लगाया है। रूप कुमार यादव ने राज्य के शहरी विकास मंत्री पि नारायणा पर सीधे आरोप लगते हुए कहा की ये घोटाले उनके संरक्षण में हो रहा है।
अभी तक पैकजे रूप में 10 पैकेज तैयार तैयार किये जिस में एक भी पैकेज का एस्टिमेशन नहीं दिया गया। एस्टिमेशन दर से भी करीब 3 से 4 % ज़यादा दाम देकर आपनो को फायदा पहुंचाया जा रहा है। तेदेपा के नेता दलितों का भी पैसा नहीं छोड़ रहे है।
सड़क निर्माण के लिए 6098 प्रति क्यूबिक मीटर का दर सरकार ने तय किया है पर मंत्री की ओर से 6438 रूपए में टेंडर दिया गया। प्रत्येक क्यूबिक मीटर में 400 रूपए ज़यादा दिए गए है।
रूप कुमार यादव ने कहा की नगर पालिका की कई योजनाओ और नए कार्य में नगर के महापौर अब्दुल अजीज गायब है। शहर के सभी पार्षदों के महापौर ही नगर पालिका के विविध कार्यक्रमों दे दूर है आखिर कारण क्या है। इस दौरान कार्यक्रम में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने नेता समेत अन्य उपस्तिथ हुए।
जिस टेंडर के लिए अभी तक एक भी एस्टिमेशन भी नहीं मंगाया है उस टेंडर को कुछ निजी कंपनियों को दे दिया। इस में नगर पालिका की और से
Leave a Reply