विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर में बुधवार को जिला न्याय सेवाधिकारी संस्था के चेयरमैन और प्रिंसिपल न्यायाधीश सुधा ने संवादाता सम्मलेन आयोजित कर कहा कि हाई कोर्ट के निर्दशो के मुताबिक एग्रिगोल्ड पीड़ितों में 10 हज़ार या 10 हज़ार रूपए के अंदर फिक्स्ड डिपाजिट करने वालो को पैसे वापिस दिए जा रहे है।
इससे सम्बंधित आवेदन जिला न्याय सेवाधिकारी संस्था कार्यालय में दिए जायेंगे जिसे भर कर कार्यालय में जमा कराने के बाद नकद आव्यशकता की सुचना जिला कलेक्टर को दी जाएगी। इस के लिए कुल 32 काउंटर तैयार कर पीड़ितों से आवेदन पत्र लिए जायेंगे।
मार्च 20 के पहले पहले जिला कलेक्टर को रिपोर्ट देने है। पीड़ितों को जल्द से जल्द आवेदन करने को कहा। सिर्फ फिक्स्ड डिपाजिट वालो को ही इसका लाभ मिल सकेगा।
Leave a Reply