एग्रिगोल्ड मुद्दे पर सरकार को घेरने को तैयार वाईएसआर कांग्रेस
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
एग्रिगोल्ड स्कैम में पीडि़त लोगो को न्याय दिलाने के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की ओर से एक कमिटी बनायीं नहीं है, जिसमें नेल्लोर के संसदीय क्षेत्र में वेलूरु महेश को इंचार्ज के पद पर नियुक्त किया गया है। जिला वाई एस आर कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में बुधवार को 46 डिवीजऩ के इंचार्ज वेलूरु महेश ने संवादता सम्मलेन आयोजित कर यह जानकारी दी। वेलूरु महेश ने कहा की रा’य में कुल 20 लाख लोग एग्रिगोल्ड स्कैम में पीडि़त है।
इसकी वजह से नेल्लोर से करीब एक लाख से अधिक लोगो ने अपना सब कुछ गवा कर बैठे है। तेदेपा सरकार ने सत्ता में आते ही उनसभी पीडि़त लोगो को पैसे दिलाने का वादा किया था पर आज चार साल से ’यादा समय बीत चुके है पर एक भी पैसा लोगों को वापस नहीं मिला।
न्यायलय ने एग्रिगोल्ड सम्बंधित सभी संपत्ति को नीलम कर बेचने का आदेश दिया और आयी हुई रकम से पीडि़तों को देने को कहा पर सरकार ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। आने वाले चुनाव में इस मुद्दे पर सरकार को विपक्ष जरूर घेरेगी।