आम लोगों के लिए खुलेगा चेन्नई फोर्ट का म्यूजियम: अर्जुनराम मेघवाल
आम लोगों के लिए शीघ्र ही खोला जाएगा चेन्नई का खास किला
Ritesh Ranjan, INN/Chennai, @royret
केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों की सहमति से फोर्ट स्थित महानगर का खास संग्रहालय अब शीघ्र ही आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा। एक विशेष बातचीत में इस बात की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस बारे में तमिलनाडु के संस्कृति मंत्री तंगम तेनअरसु के साथ फोनिक वार्ता की जा चुकी है।
केंद्र सरकार जल्द ही इस संबंध में प्रभावी कदम उठाते हुए यहाँ एक विशेष कॉरीडोर तैयार करने की योजना बना रही है। यह कॉरीडोर आम लोगों को चेन्नई फोर्ट म्यूज़ियम तक पहुँचाने के लिए किया जा रहा है। गौरतलब है कि सचिवालय एवं अन्य कई प्रमुख कार्यालयों के निकट स्थित होने के कारण यह ख़ास म्यूज़ियम आम लोगों की पहुँच से अभी काफ़ी दूर है।
उसके उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण कलाक्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अभी तक केवल डिप्लोमा डिग्री ही प्रदान की जाती थी लेकिन केंद्र की मौज़ूदा मोदी सरकार इस विषय को लेकर अत्यंत गंभीर है। जल्द ही इस संबंध में आवश्यक संशोधन करके यहाँ अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को डिप्लोमा के स्थान पर डिग्री की उपाधि प्रदान की जाएगी।
उत्तर एवं दक्षिण की सांस्कृतिक एकता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अगर उत्तर भारत में रामायण की ख्याति है तो दक्षिण भारत में दक्षिण भारत में भी कंबन रामायाण कम लोकप्रिय नहीं है। इस सांस्कृतिक एकता को और मज़बूत करने के उद्देश्य से ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस साल काशी-तमिल संगम की शुरुआत की है।
इतना ही नहीं जी-20 के सम्मेलन में तमिलनाडु को भी विशेष प्रमुखता दी जा रही है। आने वाले समय में यहाँ जी-20 से संबंधित कई आयोजन होने वाले हैं। चेन्नई स्थित कलाक्षेत्र में आयोजित कलोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि चेन्नई में आयोजित जी-20 के आयोजनों से कलाक्षेत्र को तो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिलेगी ही यहाँ के विद्यार्थियों को भी वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का विशेष अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर उनके साथ संगीत नाटक एकेडमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पूरेचा सचिव अनीश राजन कलश यात्रा की निदेशक रेवती रामाचंद्रन समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।