समय के साथ खुदको बदलाव के लिए रखें तैयार: पालीवाल
अंकिता.पी.दोशी, आईएनएन/चेन्नई, @infodeaofficial
मौजूदा दौर में जीवन को आसान तरीके से जीने के लिए यह जरूरी है कि हम समय के साथ खुद में बदलाव लाए। हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और इस दौर में चीजें काफी तेजी से बदल रही है।
इसलिए यह जरूरी है कि हम इस बदतले दौर के साथ नई बदलती चिजों के बारे में जीतना अधिक से अधिक हो उसकी जानकारी रखें। हमें जीवनभर सीखते रहने की प्रवृति नहीं छोडऩी चाहिए। इन्ही विद्याओं को सही जगह और सही समय प्रयोग में लानेवाले ही विजेता बनते हैं।
एमओपी वैष्णव कॉलेज फॉर वुमन में आयोजित 26वें कॉलेज दिवस महोत्सव में हिस्सा लेते हुए राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सूनिल पालीवाल ने कहा कि आजकल के दौर में बेहतर शिक्षा का मतलब अच्छे रोजगार पाने भर रह गया है।शिक्षा का चयन बेहतर कमाने के साधन ढूंढऩे के लिए करते हैं।
जबकि इसका उद्देश स्वयं को बेहतर इंसान बनाना होना चाहिए।पालीवाल ने कहा कि तमिलनाडु उन प्रदेशों में से हैं जहां शिक्षा के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यदि हमें यहां पढऩे का मौका मिला तो हमें इसका भरपूर इस्तमाल करना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुनिल पालीवाल ने विभिन्न श्रेणियों में उत्तीर्ण छात्राओं को मेडल, ट्राफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।
इस मौके पर वहां कॉलेज की प्रिंसीपल डा. ललिता बालाकृष्णन, सचिव मनोज कुमार संथालिया, अशोक मुंदरा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।