Priyanka Jain, INN/Chennai, @Infodeaofficial
जीवन में अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए, आपको सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की आवश्यकता है। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अन्ना यूनिवर्सिटी के कुलपति आर.वेलराज ने कहा कि ग्रेजुएशन के बाद आपका परिचय वास्तविक दुनिया से होगा। असली संघर्ष तब शुरू होगा, खुद को जमाए रखने और सफल साबित करने के लिए आपको सीखते रहने की जरुरत है। कई नयी टेक्नोलॉजी बाजार में आ रही हैं, और जरुरी है कि हम उनके बारे में खुद को अपडेट करते रहे।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का चलन बढ़ता जाएगा ऐसे में मेरा सुझाव है कि आप सभी इसके और आने वाली अन्य नयी तकनीकों के बारे में जानें। ये विद्धाएं आपको अपने क्षेत्र में सफल बनाने के अलावा अन्य कार्यों में भी काफी सहायक साबित होंगी। आपकी जिम्मेदारी अपने देश, समाज और परिवार के प्रति भी है, इसलिए यह कभी न भूलें कि अपने करियर में सफल होने का मतलब है कि आपको अपने देश, समाज और परिवार के लिए भी कुछ करना चाहिए।
इस अवसर पर सिपेट के महानिदेशक शिशिर सिन्हा ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह के बाद आप सभी सिपेट के 70 हजार से अधिक अलुमानई परिवार का हिस्सा बन जायेंगे। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि हमारे 90 प्रतिशत से ज्यादा विधार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। समाज आपकी ओर बड़ी आशाओं से देख रहा है। अब आपकी बारी है कि आपने इससे जो पाया है उसके एवज में समाज को भी कुछ दें। इस अवधि के बाद आप CIPET के पथप्रदर्शक या राजदूत बन जायेंगे।
CIPET अपनी विशेष तकनीक के साथ-साथ अपने विशेष कौशल कार्यक्रम के लिए भी जाना जाता है। हमारे छात्र व्यावहारिक ज्ञान में बहुत अच्छे हैं, यही वजह है कि दुनिया भर में उनकी भारी मांग है। कौशलयुक्त जनशक्ति प्रदान करके हम देश सेवा कर रहे हैं। गौरतलब है कि सिपेट के 16वें स्नातक दिवस के अवसर पर कुल 123 छात्रों को डिग्री मिली, जिनमें से 103 स्नातक और 20 स्नातकोत्तर कि डिग्री प्राप्त की हैं।
Leave a Reply