एमएसएमई में तमिलनाडु अग्रनी
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु माइक्रो और स्माल स्केल उद्योग में देश के अन्य राज्यों में सबसे उपर आता है। अन्ना विश्वविद्यालय में भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मेंटरिंग स मीट फॉर स्मॉल इंटरप्रेनर को संबोधित करते हुए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि राज्य में 11.8 लाख एमएसएमई आठ हजार अनुठा उत्पाद बनाते हैं। जो देश ार में सबसे ज्यादा है। देश की अर्थव्यवस्था में राज्य 21 हजार निवेशकों के सर्मथन से बेहतर भुमिका निभाता है। राज्य की 50.7 प्रतिशत एमएसएमई देश की अर्थव्यवस्था में 16 प्रतिशत का योगदान करती है।
पुरोहित ने तमिलनाडु की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑटो पार्टस, रेडीमेड गार्मेंट और लेदर के उत्पाद में तमिलनाडु अग्रणी है। तमिलनाडु के एक व्यक्ति के किस्से का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारे युवाओं में सेल्स और उद्यम बनने की चाहत की जरूरत है। जिस दिन उनमें यह चाहत आ जाएगी हमारे देश का युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। उद्यमी बनने का मतलब बड़े-बड़े उद्योग व कल-कारखाना लगाने से नहीं होता। आप छोटी से धंधे से भी इसकी शुरूआत कर सकते हैं। इस मौके पर फोब्स मार्शल लिमिटेड के कोचेयरमैन नौशाद फोब्स, बीवाईएसटी के प्रबंध न्यासी लक्ष्मी वी. वेंकटेशन और इंडियन बैंक के मु य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक किशोर खरत भी मौजूद थे।