आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
लोयला कॉलेज को अनुकृति ने एक नई पहचान दी है। यह कहना है कि कॉलेज के प्रिंसिपल फादर एंड्रु का। उनका कहना है कि अबतक कॉलेज ने अपना नाम खेल-कुद की प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से कमाया है।
जिसमें अधिकतर पुरुष ही हिस्सा लेते थे। लेकिन यह पहली बार है कि कॉलेज की छात्रा ने देशभर में कॉलेज का नाम रौशन किया है। कॉलेज के किसी विद्यार्थी ने सौदर्य प्रतियोगिता में कॉलेज का परचम बुलंद किया है।
लोयला कॉलेज के प्रिंसिपल फादर एंड्रु ने इंफोडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि वह चाहते हैं कि अनुकृति गरीब और नीचले तबके के लोगों के उत्थान के लिए काम करे औरों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनें।
वह चाहते हैं कि अनुकृति इसके अलावा ड्रग्स और युवाओं को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक चीजों के बारे में अभियान पर काम करें। उन्होंने बताया कि अनुकृति कॉलेज के शुरूआती दिनों से सांस्कृतिक और सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है। बताते चले की उन्हें ओप्पो फ्रेश फेस अवार्ड भी मिला है।
फेमिना मीस इंडिया 2018 विजेता अनुकृति वास इस समय लोयोला कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर में हैं और फ्रेंच साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं।
अनुकृति अपनी दिलचस्प बातें साझा करते हुए कहा कि मैं एक एथलीट हूं और मेरे दोस्तों ने मुझे बताया है कि पैरा ग्लाइडिंग बहुत अच्छा अनुभव रहेगा।
अगर मुझे मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश जाना चाहूंगी। क्योंकि मैंने सुना है कि वहां पर दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी पैराग्लाइडिंग लोकेशन है।
इसलिए मैं वहां ज़रूर जाना चाहूंगी। चेन्नई के लोयोला कॉलेज में पढऩे वाली 19 साल की अनुकृति ख़ुद को एक सामान्य लडक़ी बताती हैं जिसे घूमना और डांस करना पसंद है।
Leave a Reply