डा.एन.कन्हैया एआईआरएफ के अध्यक्ष चुने गए

INN/New Delhi, @Infodeaofficial 

क्षिण रेलवे मजदूर यूनियन के महासचिव डा.एन.कन्हैया को आल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन (एआईआरएफ) का अध्यक्ष चुना गया है। 57 साल के बाद दक्षिण भारत से डा.एन.कन्हैया को इस पद के लिए चुना गया है।

एआईआरएफ में 19 जोनल यूनिट एवं आईसीएफ जैसी 7 उत्पादन इकाइयां हैं। यह करीब 1.4 मिलियन रेल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है पूरे भारतीय रेलवे में काम करते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व राष्ट्रपति वी.वी.गिरि, पूर्व रेल मंत्री मधु दंडवते, जार्ज फर्नांडिस जैसे जाने माने एवं लोकप्रिय नेताओं ने एआईआरएफ का नेतृत्व किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *