आईएनएन/पीआईबी, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस व विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष पर डा मेहता अस्पताल के पेडिआट्रिक न्युरोलॉजी विभाग ने डीजी वैष्णव कॉलेज के साथ मिलकर बेसन नगर के इलियट बीच पर जागरुकता रैली का आयोजन किया। इस वाक को हरी झंडी अभिनेता पूर्णिमा भाग्यरा और शांघ्वी ने दिखाई। करीब ४०० से अधिक स्कूली छात्रों और आम लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।
इस वाक का आयोजन महिलाओं और बच्चों में किडनी संबंधित मुद्दे के बारे में जागरुक करना है। अस्पताल के डा. सुधा एका ब्रम ने कहा कि प्रत्येक साल छह लाख महिलाओं की मौत होती है। इस मौके पर लोगों को जागरुक करने के लिए इसी मसले पर स्ट्रीट प्ले भी किया गया। प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंत में प्राइज और प्रसशति पत्र से स मानित किया गया। इस मौके पर मेहता हास्पिटल के मु य कार्यकारी अधिकारी समीर मेहता, चेयरमैन दिलिप मेहता, मेडिकल निदेशक डा. एन कनन, निदेशक डा. बीआर न मालवर, डा. एस प्रभा, डा. एडवीन फरनांडो, मु य प्रसाशनिक अधिकरी वशिष्ठ रमनी, व कई अधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply