सुबह खुशनुमा अहसास, दोपहर बाद गर्मी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
मौसम ने पलटा खाया। तेज बारिश से फिजा में ठंडक घुल गई। गुरुवार सुबह हुई बारिश ने स्कूली बच्चों की दौड़ करा दी। वे बारिश में किसी तरह भीगते हुए विद्यालय पहुंचे। बारिश के बाद खुशनुमा अहसास अधिक समय तक नहीं रहा।
दोपहर होते-होते फिर से गर्मी ने लोगों को व्याकुल कर दिया। बारिश के कारण इंटर की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को भी परेशानी हुई। हालांकि परीक्षा से पहले ही बारिश थमने से विद्यार्थी समय पर परीक्षा स्थल तक पहुंच गए।