योग के साथ यात्रियों को सेहत के गुण सिखाएगा चेन्नई मेट्रो रेल
मेट्रो यात्रियों के लिए लगेगा योग शिविर
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
चेन्नई मेट्रो रेल अपने यात्रियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का गुण सिखाएगा। इसके लिए 21 जून से 24 जून तक आठ स्टेशनों पर योगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रि योग दिवस के अवसर पर पोल्लाची के योग गुरु एएन धनशेखरन यात्रियों को सुबह 6 बजे 8.30 बजे तक और शाम के 6 बजे से 8.30 बजे तक योग सिखाएंगे।
सुबह का सेशन आलंदुर, सैदापेट, वडापलनी और तिरुमंगलम स्टेशन पर आयोजित होगा। शाम का सेशन एगमोर, एजी-डीएमएस, अन्ना नगर टावर और शिनॉय नगर में होगा।