विधानसभा में प्लास्टिक पर प्रतिबंध की घोषणा
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
वर्ष 2019 के पहले दिन याने 1 जनवरी से तमिलनाडु प्लास्टिकमुक्त (नॉन बायोडिग्रेडेबल) हो जाएगा। हमे अपनी आनेवाली पिढ़ी को बेहतर कल देना है तो यह जरूरी है कि हम प्रदुषण मुक्त वातावरण बनाएं।
हालांकी मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि दूध, दही, तेल और दवाइयों के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर छूट दी जाएगी।विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे. जयललिता इस मुद्दे को लेकर काफी गम्भीर थीं।
इसलिए उन्होंने प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का विश्लेषण करने के लिए एक टीम का गठन किया था। टीम की सिफारिशों को गंभीरता से लेते हुए ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का यह निर्णय मौजूदा सरकार ने लिया गया है।
पलनीस्वामी ने कहा कि प्लास्टिक कई प्रकार से हमारे वातावरण को दुषित करता है। प्लास्टिक को जलाना शुद्ध हवाओं को भी प्रदूषित करता है और न ही जमीन से मिलकर उसमे विलीन हो पाता है। उपभोक्ताओं और दुकानदारों को अभी से कपड़े और कागज के बैग्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य तमिलनाडु को प्लास्टिक पेपर, कवर, प्लेट्स, कप्स, स्ट्रॉ सहित अन्य चीजों से राज्य को मुक्त करना है।
Leave a Reply