आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
गायों को सड़कों पर स्वछंद विचरण करने के लिए छोडऩे के बजाय उन्हें बेहतर व्यवस्था के साथ घर में रखना चाहिए। गैर दुधारू गायों की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए कामक्ष्या मंदिर, करसोग के प्रमुख पुजारी पंडित बंसीलाल नीरंजन ने कहा कि गाय का केवल दूध ही उपयोगी नहीं होता बल्कि ऐसी कई चिजे गाय से प्राप्त होती हैं जो हमारे लिए उपयोगी होती हैं।
हाल ही में कामधेनु गोधाम में होली मिलन, हवन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बंसीलाल ने कहा कि हमे आमजन को गाय की विविध उपयोगिता के बारे में जागरुक करने की जरूरत है ताकि हर घर में लोग गाय पालें। उन्हें दुधारु न होने पर सड़क पर विरण करने के लिए न छोड़ दें। हम गैर दुधारु गायों की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरुक करने लगे तो कोई भी गायों को कतलखाने कटने के लिए नहीं भेजेगा। इस मौके पर जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एसपी गुप्ता ने कहा कि अगर हम गायों की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरुक कर दिया तो हमें गायों को कतलखाने में जाने से रोकने के लिए कड़े नियमों को बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गायों के गोबर, मूत्र व कई एसी चिजें हैं जो मनुष्यों के लिए कई प्रकार से उपयोगी है। गाय के गोबर, मूत्र व कई अन्य चिजों से ऐसी कई चिजें बनाई जा सकती है जिसे बाजार में बेचा जा सकता है और लोगों में उनकी मांग भी बहुत होगी। बोर्ड इन कामों में लोगों की मदद करने के लिए हर सम्भव मदद मुहैय्या कराने को तैय्यार है। इस मौके पर शशि गुप्ता ने गाय के विभिन्न गुणों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि गाय यदि कोई गलत आहर खा ले तो भी उसका असर गाय के दूध पर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर और मूत्र से निर्मित जैविक खाद जैविक खेती के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर राष्ट्रिय जांच एजेंसी के महानिदेशक वाईसी मोदी, कर्मवीर, डा. राजकुमार शर्मा, कमल तावडी, आरके अग्रवाल, गुरुग्राम के सत्र न्यायाधिश हरनाम सिंह ठाकुर, पंडित वंशीलाल निरंजन, डा. अभय श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply