22 कलाकारों को मिला तंजावुर वीणा बनाने का जीआई सर्टिफिकेट
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तंजावुर वीणा बनाने वाले 22 कलाकारों को जिओग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्टर कर लिया गया। इस रजिस्ट्रेशन के बाद इन कलाकारों को एक ऑथोराइज्ड सर्टिफिकेट दिया गया है। यह सर्टिफिकेट तंजावुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गांधी ने दिया।
इस मौके पर गांधी ने कहा इस सर्टिफिकेट के मिलने से तंजावुर के कलाकारों के अलावा कोई भी व्यक्ति तंजावुर वीणा न तो बना सकता और न ही बेच सकता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करेगा तो वह कानून की नजर में अपराध माना जाएगा।
बिना सर्टिफिकेट के तंजावुर वीणा बनाना और उनको बाजार में बेचने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
तंजावुर वीणा को जीआई दिसम्बर 2012 में ही मिल गया था लेकिन सरकार ने वर्ष 2013 में आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की। वर्ष 2012 में यह सर्टिफिकेशन पहले तंजावुर म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट्स वर्कस को-ऑपरेटिव कॉटेज इंडस्ट्री सोसाइटी लिमिटेड को मिला।
उसके बाद वर्ष 2013 में इन 22 कलाकारों ने जीआई सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया। इस मौके पर इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट फॉर एग्री एंड रूरल डवलपमेंट सेंटर के सचिव सुलक्षणा पन्नीरसेल्वम समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।