रेत पर कलाकृति बना किया नए साल का स्वागत
आईएनएन/नेल्लोर@Infodeaofficial
रेत कलाकार मनचला सनाथ कुमार ने नए साल के स्वागत में रेत से 2019 नए साल का स्वागत एक अलग ही अंदाज़ में किया। नेल्लोर जिला के चिलुकुरु मंडलम के एरुरु ग्राम के समुद्री तट पर यह आकृति बनाई गई।
नया साल सुख शांति और समृद्धि लेकर आये इस संदेश को लेकर रेत पर कलाकृति बनाई गयीं। सनाथ कुमार ने कहा की वो इस कला के जरिये शांति का सन्देश देना चाहते है। इस लिए उन्होंने पूरा विश्व बना कर शांति का चिन्ह कबूतर को इस में बनाया।