*”प्यार के रंग संस्कृति के संग”* म्युजिकल शाम का हुआ आयोजन

आईएनएन,चेन्नई, @infodeaofficial;

संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन* द्वारा चेन्नई के “अम्मा ऑडिटोरियम” शेनॉयनगर अमजिकरै चेन्नई में शीर्षक *”प्यार के रंगों पर”* मशहूर गाने पर आधारित संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया

 स्वागत अभिव्यक्ति देते हुए संस्कृति के अध्यक्ष श्री गौतमजी गोठी ने  सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया।
 इस पुरे कार्यक्रम में पुरानी हिन्दी फिल्मों के मशहूर कलाकारों के मशहूर गानों  जैसे ‘देखो मैंने देखा’,  ‘पहला पहला प्यार है’,  ‘मैन पूछा चाँद से’,  ‘यह चाँद सा रोशन चेहरा’,  ‘नज़र के सामने’, ‘जिस गली में तेरा घर’, ‘धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है’…  इत्यादिक को संस्कृति के सदस्यों द्द्वारा अपने मधुर स्वरों से प्रस्तुति देकर पूरी समा को बांधे रखा!   कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रव्जल्लित कर के की गई|
इस कार्यक्रम के चेयरमैन श्री सुरेशजी चौराडिया एवं को- चेयरमैन रजनी गोयल एवं नितिन बोथरा ने पुरे कार्यक्रम की सुन्दर संयोजना की। बैकस्टेज श्री मदनजी सुराणा, डेकोरेशन श्री आनंदचौरडिया,  श्री प्रमोद गादिया, श्री जयन्लिलाल तलेसरा, श्री मुकेश मुथा के साथ पुरी संस्कृति टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया| कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मंत्री चंद्रमोहम दामनी, राजेश सुराणा, बबिता चोपड़ा एवं शोबना बोथरा ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्रदांजलि  देते हुए अभिनेत्री श्रीदेवी पर आधारित गानों की  प्रस्तुति की गयी
रिहर्सल के लिए हीरावत पैलेस उपलब्ध कराने पर श्री राजेन्द्रजी हीरावत एंव कार्यक्रम के दान- दाताओं एवं सहभागी बने सभी श्रोत्रा महानुभाओं का आभार प्रकट किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *