दक्षिण भारत के राज्यों में एनीमेशन और पोस्ट प्रोडक्शन की गुणवत्ता अन्तराष्ट्रीय स्तर की: एल. मुरूगन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने नोएडा में बेसिल व मारवाह स्टूटियो का किया दौरा

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने नोएडा में सेक्टर-62 स्थित ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) का बुधवार को दौरा किया। इस दौरान संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रेजेंटेशन के माध्यम से बेसिल के कार्यों को प्रस्तुत किया।

बेसिल नोएडा के सीएमडी डी.के.मुरली ने बताया कि बेसिल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आता है, आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने बेसिल का दौरा किया और कामकाज की रूटीन समीक्षा की। उनके आने से हम लोग सकारात्मक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा की बेसिल अच्छा काम कर रहा है, मंत्रालय की तरफ से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसको पूरा किया जाएगा।

वहीं मारवाह स्टूडियोज, फिल्म सिटी का मंत्री ने दौरा किया और मारवाह स्टूडियोज और एशियन अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न में निरंतर होने वाली गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने सिनेमा, टेलीविज़न, फोटोग्राफी, रेडियो, फाइन आर्ट्स और ई-लर्निंग विभाग का न केवल बारीकी से निरिक्षण किया बल्कि अपनी ज़बरदस्त रूचि भी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने “सूरज प्रकाश मारवाह” शूटिंग फ्लोर का उद्घाटन भी किया।

इस मौके पर मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि तीन दशक पहले डॉ. संदीप मारवाह ने जो सपना देखा वह काबिले तारीफ है और आज जो मैंने यहाँ आकर देखा वह न केवल मीडिया की दुनिया में उत्कृष्ट है बल्कि तकनीकी सुविधाओं से लैस भी है। मीडिया और मनोरंजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज दक्षिण भारत के राज्यों में एनीमेशन और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य बड़ी सफलता से किया जा रहा है और जिसकी गुणवत्ता अन्तराष्ट्रीय स्तर की है।

कार्यक्रम के अंत में एशियन अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न के कुलाधिपति डॉ संदीप मारवाह ने उन्हें अन्तराष्ट्रीय फिल्म और टेलीविज़न रिसर्च सेंटर की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया और साथ में उन्हें एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में रेडियो नोएडा के ब्राडकास्टिंग निदेशक सुशील भारती ने धन्यवाद् ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *