एक ही मंच पे दिखेंगे विचारक, दार्शनिक, कवि समेत कई दिग्गज
आरसीसी डिवा मार्च के महिने में एक विशेष प्रकार के कार्यक्रम ‘एलोक्युएंस’ का आयोजन करने जा रहा है। चेन्नई में निवास करने वाले राजस्थानी समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में एक ही मंच पर विचारक, अकादमिशियन, दार्शनिक, कवि और रैप कलाकार मौजूद रहेंगे।
इस मंच पर सभी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में पुरष और महिलाएं दोनों हिस्सा लेंगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रोयपेट स्थित होटल डेक्कन रीजेंसी में 2 मार्च को किया जाएगा। इस मौके पर गुप्त व सूक्ष्म लिंगवाद, अपराधबोध, मीटू, क्या शादी लड़कियों के उड़ान पर पूर्णविराम है, ही फॉर शी या शी फॉर ही, इंटरनेट आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में उद्योगपति और समाज शिक्षाविद अभय श्रीश्रीमाल, लाइफ कोच पूजा पूणित गुप्ता, वेडको की संस्थापक कादाम्बरी सतिश, नवाबजादा मोहम्मद आसिफ अली, जोसफीन जोसेफ और कृपा धर्मराज होंगे