आजादी का अमृत महोत्सव पर बच्चों के लिए आयोजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता
INN/Chennai, @Infodeaofficial
एक्सनोरा इंटरनेशनल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर बच्चों के लिए आयोजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता। साहूकारपेट स्थित पुन्नापा चेट्टी स्ट्रीट में शाह एंड संधवी कोमपलेक्स के छत पर एक्स्नोरा इंटरनेशनल महिला विंग द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया। महिला विंग की सदस्यों ने मनमोहक रंगोली द्वारा झंडा बनाया और बेहतरीन रंगोली बनाने वाले को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई देश भक्ति गीतमाला एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। बच्चों ने भी इस दौरान आकर्षक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर महिला विंग की चेयरपर्सन मंजू जैन ने कहा बच्चे देश का भविष्य है। हमें इन बच्चों को ऐसे तैयार करने की जरुरत है जिससे की वे अपने देश के विकास मैं भागीदारी दे सके। इसके लिए जरुरी है की वे अच्छे से पढ़ें और बड़े होकर अपना कर्तव्य निर्वाहन करते हुए देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर एक्स्नोरा नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने भी सबको संबोधित किया और कहा की हर कार्य में महिलाओं का सहयोग सराहनीय रहता है। हरित प्रदेश अभियान में भी महिला विंग का पूरा सहयोग रहा है। उन्होंने कहा की हम इन महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रम चला रहे है, जैसे मोतियों द्वारा माला, पेपर बैग, कपड़े के थैले, बैंगल्स आदि कई कार्यों में महिलाओं का सहयोग ले रहे है। इस मौके पर नेमीचंद जैन, फुटरमल जैन, राजू जैन, विनोद जैन, रमेश जैन, सुशील जैन, राहुल जैन, महिला संगठन की महिलाए एवं बच्चे उपस्थित थे।