आईसीएपफ में राजभाषा उत्सव
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
भारतीय रेल की चेन्न्ई स्थित कोच-उत्पादन इकाई सवारी डिब्बा कारखाना में हर साल की तरह इस साल भी राजभाषा उत्सव अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौकेे पर 22 सितंबर 2018 को सवारी डिब्बा कारखाना के इंटीग्रल क्लब में हिंदी कवि सम्मेलन और क़व्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रसिद्ध हास्य-कवि श्री पवन कुमार दीक्षित और मुंबई से हँसी का डॉक्टर कवि श्री मुकेश गौतम के साथ-साथ सवारी डिब्बा कारखाना के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री शुभ्रांशु ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं।
इसी क्रम में देश-विदेश में प्रख्यात एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हैदराबाद के वारसी ब्रदर्स ने क़व्वाली कार्यक्रम पेश किया। इन्होंने अपने सुर और लय की जादू से समा बांधकर रसिकों को मोहित किया।
इस अवसर पर सवारी डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक श्री सुधांशु मणि, दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा चेन्नै शहर के हिंदी प्रेमियों ने बड़ी संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर इस संगीत-लहरी का आनंद उठाया।