सुरेन्द्र मेहता /आईएनएन/नई दिल्ली @Infodeaofficial
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,खुले में शौच मुक्त जिला बनाने के लिए
बेगुसराय जिला के शौचालय निर्माण में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने 2 दिसम्बर की तारीख को घटाकर अब 2 अक्टूबर कर दिया है।इसी कारण जिला प्रशासन की कल आवश्यक बैठक हुई तत्पश्चात आज बेगुसराय की तमाम पदाधिकारी एवं सभी विभाग के कर्मियों के साथ जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने गांधी मैदान बेगुसराय बिहार के प्रांगण में सभी कर्मियों के साथ बैठक किया। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि हमलोग को मात्र 30 दिन में 550 गॉवो को ओडिफ करना होगा ।इस अभियान को सफल बनाने के लिए 1000 हजार पदाधिकारी और कर्मी को सौंपा जायेगा दायित्व । कार्यो की मॉनिटरिंग ठीक से करने के लिए डीएम लेवल पर 25 सदस्यीय कोषांग का गठन किया गया है। प्रत्येक दिन 5000 हजार आवेदनो की इंट्री किया जायेगा । लाभुक को शौचालय निर्माण करने के एक सप्ताह के अंदर मान्य राशि को भुगतान कर दिया जायेगा।इसी प्रसंग में उन्होंने कहा कि यह जिला राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्म भूमि है ऐसे मौके पर और साथ ही 2 अक्टूबर 1972 को ही बना इस प्रकार हम सब मिलकर पुरे जिले को ससमय ओडिफ यानि खुले में शौच से मुक्त कर बेगुसराय के जन्म दिवस पर एक गिफ्ट रूप में दे सकते है जो अपने आप में इतिहासिक होगा।इतना ही नहीं उन्होंने सभी कर्मियों को लेकर कहा कि जो भी अच्छा काम करेगा ओडिफ के बाद वैसे कर्मियों को चिन्हित कर उनको जिला प्रशासन के द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा साथ ही जिला से एक किताब का भी प्रकाशन किया जायेगा उसमे तमाम पदाधिकारियों कर्मियों व् सहयोग करने वाले लोगों का नाम रहेगा जो एक कृति के रूप में रह जायेगा । मौजूद तमाम लोगों ने ताली बजाकर इस बात का स्वागत किया ।मौके पर जिला के अंचल अधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,आपूर्ति पदाधिकारी ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ,कृषि पदाधिकारी , शिक्षा पदाधिकारी ,कृषि समन्वयक ,किसान सलाहकार , आवास सहायक ,विकास मित्र ,विधालय के प्रधनाध्यापक सहित सभी बिभागीय पदाधिकारी, कर्मी , उपस्थित रहे।
Leave a Reply