स्वाइन फ्लू से बचने के लिए मुफ्त जांच शिविर
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जिले के गाँधी भोम्मा सेंटर में राज्य छोटे और मध्यम समाचार पत्र संघ नेल्लोर द्वारा स्वाइन फ्लू निवारण के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया और होम्योपैथी दवाई दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश जर्नालिस्ट यूनियन के अध्यक्ष वेंकटेश्वरलु और सचिव जय प्रकाश समेत तेदेपा के नेता उपस्तिथ हुए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा की राज्य भर में स्वाइन फ्लू बढ़ता जा रहा है। स्वाइन फ्लू के निवारण के लिए पीडि़त लाखो रूपए खर्च करने को मजबूर है। प्रशाशन भी इस बिमारी के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए कई कदम उठा रहा है। गरीब और असहाय लोगो को इस बीमारी से बचाने के लिए यहाँ जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोग, पत्रकार समेत अन्य राहगीरों ने भी अपनी जांच कराई।