प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत अभियान जो शुरू किया है वह रुकना नहीं चाहिए। हमें यह प्रयास लगातार जारी रखना चाहिए।
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
गांधीजी की 150वीं सालगिराह के उपलक्ष पर सीआईआई यंग इंडियंसस, राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज, फेडरेशन ऑफ टेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के संयुक्ततत्वावधान में साहुकारपेट और फ्लावरबाजार से जुड़ी 8 गलियों की सफाई की गई।
इस मौके पर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए फ्लावर बाजार के सहायक पुलिस आयुक्त लक्षमणन ने कहा कि सफाई व स्वच्छता केवल एक दिन के प्रयास से नहीं आती। इसके लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है। इसलिए यह जरूरी है कि हम सफाई और स्वच्छता के इस अभियान को रुकने न दें।
इस मौके पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार नाथानी ने कहा कि फ्लावर बाजार को ट्रेडिंग हब के रूप में जाना जाता है यही इसे कचरों का हब भी बनाता है। इसलिए गांधीजी के 150वीं सालगिराह पर हमने सोचा कि इस गार्बेज हब में सफाई से शुरूआत कर राष्ट्रपिता को याद करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए महत्वकांक्षी योजना में एक नया अध्याय जोड़ें। नाथानी ने युवाओं से कहा कि आज की सफाई के बाद भले ही अगले दिन यहां कचरों का अम्बार फिर से नजर आए पर हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
हम सफाई का यह प्रयास तबतक जारी रखेंगे जबतक लोगों में सफाई को लेकर जागरुकता न आ जाए। इस सफाई अभियान में कॉलेज से करीब 150 विद्यार्थी और 50 वॉलिंटियर्स बाकी संस्थाओं से आए! इस मौके पर सीआईआई से आदित्य रूंगटा, फेडरेशन से सुरेंद्र व्यास, सतीश चौहान, हुक्मीचंद शाह, बाबूलाल नाहटा, रंजीत जैन और कई अन्य पदाधिकारी उपलब्ध थे।
Leave a Reply