सर्तकता के लिए रेलकर्मी को महाप्रबंधक ने किया सम्मानित

आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial

रेलवें में काम करने वाले व्यक्ति को हर वक्त अपनी आंख-कान खोल दुगनी सर्तकता से काम करना पड़ता है। जरा सी भी सर्तकता घटी की दुर्घटना घटने की सम्भावना प्रबल हो जाती है। लोकोपायलट की ऐसे ही सर्तकता ने एक दुर्घटना होने से बचा लिया।

लोको पायलट के इस काम के लिए उसे प्रोत्साहित करने के लिए दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक ने सम्मानित किया। महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को उनकी सूझ-बूझ और सर्तकता के लिए सम्मानित किया। 

लोको पायलट एफ सइद गोस, सहायक पायलट ए. सशिकुमार पालकाड-पोदानुर क्षेत्र में मालगाड़ी ट्रेन चलाते हैं। गौरतलब है कि 11 सितम्बर 2018 को पालकाड और कोट्टेकाड के बीच उन्हें रास्ते से गुजरने के दौरान जर्क महसूस हुआ। उनलोगों ने कोट्टेकाड के स्टेशन मास्टर और सेक्शन इंजीनियर को इस बात की जानकारी दी। 

सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइन की वेलडींग में आई खराबी को ठीक कर दिया। उसके बाद 12 सितम्बर को रेल की पटरी ही बदल दी गई। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने दोनों लोको पायलट की सूझ-बूझ के लिए सम्मानित किया साथ ही दोनों लोको पायलट व सह लोको पायलट को दो हजार रुपए की नगद ईनाम राशी भेंट कर उनके हौसले को बढ़ाया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *