आईएनएन/चेन्नई@Infodeaofficial
दक्षिण के प्रदेशों में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई उन प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक हैं, जहां देश—विदेश से सैलानी घुमने आते हैं। बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए दक्षिण रेलवे हर उस नए प्रयास को व्यवहार में ला रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधा हो। यात्रियों की सेवा के प्रतिबद्ध आरपीएफ ने इसी प्रयास में एक कदम और आगे बढ़ते हुए एक एसी सेवा की शुरूआत की है जो सराहनीय है। हाल ही में शुरु की इस सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आरपीएफ चेन्नई डीविजन के क्षेत्रिय सुरक्षा आयुक्त लुइस अमुधन ने बताया कि यात्रियों की सेवा व सुविधा के लिए वह आरपीएफ जवानों के साथ रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों की सहायता ले रहे हैं।
स्टेशन परिसर के भीतर और बाहर के इलाकों में यात्रियों व आम लोगों की सेवा के लिए आरपीएफ वोलेंटियर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। आरपीएफ इन वोलंटियर्स में फिल्हाल सेवानिवृत आरपीएफ कर्मचारियों की मदद ले रही है। बिते शनिवार को इसके लांच कार्यक्रम में 70 के लगभग वालेंटियर्स ने आरपीएफ के इस अभियान में अपनी सेवा देने के लिए नामांकरन कराया।
अमुधन ने बताया कि हम यह परियोजना पहले चेन्नई सेंट्रल और एगमोर स्टेशन पर बतौर प्रयोग शुरू कर रहे हैं। जिसे उसके प्रभावों को देखकर अन्य जगहों पर भी लागु किया जाएगा। पीक आवर्स में रेलवे स्टेशन के पास वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ रही है। ऐसे में वाहनों को नियंत्रण और परिचालन को नियंत्रित करने के लिए इन वोलेंटियर्स की मदद ली जा रही है।
वहीं स्टेशन परिसर में सवारियों की सहायता, कतार बनाने, विकलांग व महिला डब्बे में लोगों की मदद के लिए आरपीएफ के जवानों के साथ सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की सेवा ली जाय। उन्होंने इनलोगों को समय सारणी बनाकर संबंधित इलाकों में उनकी ड्यूटि लगाई जाएगी। ये वोलेंटियर्स स्टेशन इंस्पेक्टर को रिपोर्ट करेंगे और वहीं उन्हें ड्यूटि के बारे में जानकारी देेंगे।
Leave a Reply