1020 बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल ने बचाया
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
इस साल सितम्बर माह में रेलवे सुरक्षा बल के प्रयासों से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 1020 बच्चों को बचाकर उनको सुरक्षित हाथों में सौंप दिया गया।
इसके लिए दक्षिण रेलवे एवं एनजीओ (रेलवे चिल्ड्रन) द्वारा बुधवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उन लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने बच्चों को छुड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इनमें 15 आरपीएफ कर्मचारी एवं 22 कमर्शियल स्टाफ स्टाफ कर्मी शामिल थे। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनको पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक पी.के.मिश्रा तथा आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिरेंद्र कुमार एवं एनजीओ के स्ट्रेटजिग अलायंस मैनेजर संजय तिवारी भी उपस्थित थे।