लालचंदन की तस्करी रोकने को नेल्लोर पुलिस का सजग प्रयास
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Infodeaofficial
देश की घरोहर लालचन्दन की तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी एवं अतरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक परमेश्वर रेड्डी विशेष रूप से मौजूद हुए।
इस दौरान उन के आदेशों पर शुक्रवार को ज़िले के मर्रीपाडु पुलिस ठाणे के थाना इंचार्ज के तिरुपतैया अपने कोनस्टिएबले एवं नेल्लोर रेड सांडर्स टास्क फाॅर्स के स्टाफ के साथ मिलकर मर्रीपाडु के पद्मावती नायडू पल्ली टैंक के पास जाँच अभियान चलाया गया।
इस दौरान वहाँ पर कुछ लोग लालचन्दन के पेड़ो को काटकर लालचन्दन को अवैध तारीखे से एक वैन में भर के ले जारहे थे उसी वक़्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने ऍम नरहरि,ओ.वेंकटेश,एन.चंद्र शेकर,ए.प्रभाकर,जे.विजय,जे.वेंक