मतदान केन्द्रो और चेकपोस्ट का निरिक्षण
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
जिला कलेक्टर मुत्यालाराजु ने शनिवार को विडवालूरु और कोडवालूरु मंडलम के मतदान केन्द्रो का निरिक्षण किया। इस के बाद उन्होंने कोडवालूरु की पुलिस चेक पोस्ट का भी निरिक्षण कर पुलिस अधिकारियो से वाहनों के जाँच के बारे में जानकारी ली।
मतदान केन्द्रो में निरिक्षण के दौरान जिला कलेक्टर मुत्यालाराजु ने अधिकारियो को मतदान केंद्र में मतदान के समय आव्यशक मौलिक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई भी गलती या अप्रिय घटना हो इस का ध्यान रखने को कहा। विडव्वलुर तहसीलदार कार्यालय से सभी चुनाव आर.ओ.एस. और चुनाव अधिकारियों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस कर आव्यशक सूचनाएं दी।