आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
समुद्री सुरक्षा को और तटस्थ करने के लिए भारतीय नौसेना ने नागपट्टिनम के अपने बेड़े में दो फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (एफआईसी) को शामिल किया है।
यह हाईस्पीड बोट छिछले पानी में भी चलता है। इस जहाज को सागर प्रहरी बल के कंट्रोल में रहेगा। इस बल को 26/11 मुम्बई हमले के बाद बनाया गया था।
बीते कुछ सालों में इस बल ने समुद्री सुरक्षा को गम्भीरता से ध्यान दिया है और कई विरोधी और गैरकानूनी गतिविधयों को रोका है।
इस बोर्ट में हेवी मशीनगन, गे्रनाइट लाऊंचर होता है और इसके उपर का डेक बुलेटप्रुफ है। इस मौके पर नागापट्टिनम ऑफिर्सस इंचार्ज लेफटेनेंट कमांडर हरिहर और कोमेडोर विद्याशुं श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply