INN/Chennai, @Infodeaofficial
गोवा समुद्री संगोष्ठी (जीएमएस) 2024 के पांचवें संस्करण का आयोजन भारतीय नौसेना द्वारा गोवा स्थित नेवल वॉर कॉलेज के तत्वावधान में 23-24 सितंबर 2024 को किया गया। गोवा समुद्री संगोष्ठी का यह संस्करण नेवल वॉर कॉलेज के नव उद्घाटित, अत्याधुनिक चोल भवन में आयोजित किया गया। जीएमएस के इस वर्ष के संस्करण का विषय ‘आईओआर में आम समुद्री सुरक्षा चुनौतियां – आईयूयू मछली पकड़ने और अन्य अवैध समुद्री गतिविधियों जैसे गतिशील खतरों को कम करने के प्रयासों की प्रगति की दिशा’ था।
यह विषय हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में समृद्धि सुनिश्चित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिपादित ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास‘ (एसएजीएआर) के विचार पर आधारित था। संगोष्ठी के इस संस्करण में बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मेडागास्कर, मलेशिया, मालदीव, मॉरीशस, म्यांमार, सेशेल्स, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, केन्या और तंजानिया के प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया।
गोवा समुद्री संगोष्ठी 24 ने आईओआर में समुद्री क्षेत्र में गैर-पारंपरिक खतरों से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा करने हेतु क्षेत्रीय हितधारकों को एक साथ लाया। जीएमएस के प्रतिभागियों में मित्रवत विदेशी देशों की नौसेनाओं/समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के कैप्टन/कमांडर समकक्ष रैंक के अधिकारी शामिल थे। इस संगोष्ठी में सहयोगात्मक सूचना-साझाकरण तंत्र, क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के विभिन्न उपायों और उभरते गैर-पारंपरिक खतरों को कम करने पर चर्चा हुई। गोवा समुद्री संगोष्ठी के दौरान किया गया विचार-विमर्श 2025 में निर्धारित गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव के लिए एक फीडर के रूप में कार्य करेगा।
Leave a Reply