हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागी हुए शामिल
समापन समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान
तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय तिरुवारुर द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हाल ही हुआ। हिन्दी पखवाड़े के दौरान 16 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें करीब 300 प्रतिभागी शामिल हुए।
आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
इनमें 142 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हिन्दी पखवाड़े में हिन्दी में काव्य पाठ, काव्य चित्र, गीत गायन, निबंध लेखन, सुलेखन, मूक पहेली, नाट्य प्रस्तुति एवं टिप्पण लेखन प्रतियोगिता के अलावा ही हिंदीभाषियों के लिए आशुभाषण प्रतियोगिता भी हुई।
नराकास अध्यक्ष द्वारा तिरुवारुर जिले के उन 15 छात्रों को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने हिंदी एवं तमिल में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किये हैं। गौरतलब है कि राजभाषा के रूप में हिंदी को विकसित करने के साथ हिंदी सीखने की कक्षा विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही है जिसमें हिंदी सीखने वाले प्रतिभागियों में से एक डॉ आर. रूपकुमार ने अपना हिंदी पढऩे एवं सीखने का अनुभव पुरस्कार वितरण से दौरान बांटा जिससे सभी प्रेरित भी हुए।
समारोह में संध्या एवं अनुभव पाटील ने काव्यपाठ व प्रियांशु ने हिंदी गीत प्रस्तुति किया। समारोह में मुख्य अतिथि लोकमत समाचार-पत्र के वरिष्ठ सह संपादक डॉ आशीष कुमार दुबे एवं विशिष्ट अतिथि अमरावती की जनसंपर्क अधिकारी अनिता यादव थी। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.पी. दास, कुलसचिव डॉ एस. भुवनेश्वरी, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.वी.एस.एस. नारायण राजू एवं सहायक निदेशक राजभाषा रोशन पाण्डेय भी मंचासीन थे। संचालन प्रतिभा तिवारी, मिलन विश्नोई, कणी रवि पिल्लै ने किया।