सेवालया में आयोजित हुआ गांधी जयंती समारोह
आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
सेवालया ने मंगलवार को अपने कसुवा, अंबात्तूर एवं सुंगुवाचदिरम केंद्रों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन पीपुल पार्टी (आईएमकेएमके) के संस्थापक डॉ. देवनाथन यादव ने की।
अतिथि के रूप में वहां टेक्नो प्रोडक्टस के महानिदेशक मुरली श्रीनिवासन एवं लेखक व कवि डॉ. अमुदा कृष्णन भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि पिछले 30 सालों से हजारों बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सेवालया कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है।